New Year Guidelines : कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona New Strain) के कारण पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इस नये स्ट्रेन के प्रभाव को रोकने के लिए ब्रिटेन समेत कई देशों ने तो दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) भी लगा दिया है. भारत के कई राज्यों में भी कोरोना के इस खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है. वहीं महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) ने आज नयी गाइडलाइन जारी की है.
Maharashtra government allows watersports, nauka vihar, amusement parks & indoor entertainment activities & permits reopening of tourist places outside containment zones.
— ANI (@ANI) December 23, 2020
महाराष्ट्र सरकार ने नये साल से पहले वाटरस्पोर्ट्स, नावका विहार, मनोरंजन पार्क, इनडोर मनोरंजन गतिविधियों और पर्यटन स्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. ये सारे सभी चीज कटेंमेंट जोन के बाहर फिर से खोले जा सकेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी होंगी.
बता दें कि नये साल होने वाली जश्न को पर कोरोना को देखते हुए कई राज्यों ने पांबदी लगा दी है. राजस्थान सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर दिवाली की तरह बैन लगाने का फैसला किया है. वहीं तमिलनाडु सरकार ने भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2021 की रात को समुद्र तटों, होटलों, क्लबों और रिसॉर्ट्स पर नए साल की पार्टी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.