Kisan Andolan : कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच राजनीतिक जंग भी जारी है. बीजेपी (BJP) और विपक्षी दल (Opposition) खासकर कांग्रेस (Congress) के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है. कभी बयानबाजी तो कभी ट्वीटर के माध्यम से आरोप- प्रत्यारोप जारी रहता है. ताजा मामला मध्यप्रदेश का है, जहां शिवराज कैबिनेट में गृह मंत्री और एमपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
एमपी कैबिनेट में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस नेता कमलनाथ जी बीते 15 महीनों में कभी किसी किसान के खेतों में नहीं गए हैं, लेकिन वो ट्रैक्टर की सवारी करेंगे. वहीं, उन्होंने रहुल गांधी का भी नाम लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी, जिन्होंने ‘सोफा-कम-ट्रैक्टर’ चलाया, उन्हें यह भी नहीं पता है कि आलू जमीन के ऊपर होता है या नीचे.
Congress leader Kamal Nath ji, who never visited farms of a farmer in 15 months, will ride a tractor. Rahul Gandhi, who drove 'sofa-cum-tractor' don't even know if potatoes grow above or below the ground: MP Minister Narottam Mishra on Congress supporting farmers' agitation pic.twitter.com/agOITYjqOz
— ANI (@ANI) December 23, 2020
गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस शुरू से सरकार का विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आंदोलन को लेकर सरकार पर आये दिन निशाना साधते रहते हैं. इससे पहले एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने सरकार पर प्रहार किया था. 22 किसानों की मौत पर उन्होंने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी.
Also Read: प्रयागराज के इफ्को प्लांट में अमोनिया गैस लीक से 2 अफसरों की मौत, 8 की हालत गंभीर
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर यह भी आरोप लगाया था कि किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय अडानी-अंबानी की आय कई गुना बढ़ा दी है. जवाब में बीजेपी के नेता विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते रहे हैं.
Also Read: Coronavirus Pandemic: सावधान ! हर महीने दो बार रूप बदल रहा है कोरोना, जानिये ये खास बात
गौरतलब है कि, कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 4 हफ्तों से किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन हो गया है. इधर, मोदी सरकार और किसानों के बीच बातचीत से फिलहाल कोई हल निकलता नहीं नजर आ रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में अपनी मांग को मनवाने के लिए किसान संगठन सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.
Posted by: Pritish sahay