शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सेल में बंद मोतिहारी के शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह की हत्या कि साजिश का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. सोमवार की देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच उसे भागलपुर जेल भेजा गया.
इधर, वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच में जेल प्रशासन व जिला पुलिस की टीम जुट गई है. ऑडियो में जिस तरह से बातचीत हो रही है, उसपर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि फर्जी ऑडियो बनाया गया है. हालांकि, इसकी जांच जारी है. जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा. इधर, बेतिया जेल में मारपीट करने के दौरान मुजफ्फरपुर शिफ्ट किये गये सजावार बंदी हरि यादव को छह माह की अवधि पूरी होने के बाद वापस भेज दिया गया है.
सेंट्रल जेल में बंद मोतिहारी के शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह की जेल में ही हत्या की साजिश रचने की बातचीत का ऑडियो सोमवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होने की सूचना पर ही जिला पुलिस व जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गई. ऑडियो में जेल के अंदर ही कॉफी या चाय में जहर मिलाकर हत्या करने की बात कही जा रही थी.
इसके लिए शूटर अरविंद राय व मनीष बिहारी काे पाठक गैंग से निर्देश मिलने की बात कही गयभी. इस पर अरविंद राय काॅल करने वाले से एके-47, कार्बाइन व नाइन एमएम के पिस्टल की मांग कर रहा है. बातचीत में दाेनाें शातिर ने जेल के अधिकारी से लेकर राइटर व सिपाही तक से गहरी पैठ होने की बात कही थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan