रांची. झारखंड में सोमवार को 15347 सैंपल की जांच में 173 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कुल सैंपल का 1.12 प्रतिशत है. इसमें भी आधे के करीब 86 संक्रमित सिर्फ रांची से ही मिले हैं. दुमका के एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में अब तक कुल 1011 की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 113198 संक्रमित मिल चुके हैं और इनमें 110512 की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 1675 है.
बोकारो से आठ, चतरा व देवघर से चार-चार, धनबाद से दो, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 23, गढ़वा से पांच, गोड्डा से एक, गुमला से सात, हजारीबाग से पांच, जामताड़ा से तीन, खूंटी से एक, कोडरमा से तीन, लोहरदगा से पांच, पलामू से आठ, रांची से 86, व प. सिंहभूम से कोरोना के तीन नये संक्रमित मिले हैं.
सोमवार को 205 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. इनमें बोकारो से 23, देवघर से दो, धनबाद से आठ, दुमका से चार, पूर्वी सिंहभूम से 34, गढ़वा से चार, गोड्डा व गुमला से दो-दो, हजारीबाग से आठ, कोडरमा से दो, लोहरदगा से पांच, पलामू से 12, रामगढ़ से नौ, रांची से 82, सरायकेला से दो व प. सिंहभूम से छह की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.
Posted by : sameer oraon