14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Ka Dhaba बन गया फेमस रेस्टोरेंट, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बदल गयी जिंदगी

Baba Ka Dhaba, Kanta Prasad, starts a new restaurant, food blogger Gaurav Vasan, video, kanta prasad baba ka dhaba case सड़क किनारे ढेले में दुकान चलाने वाले बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) अब एक शानदार रेस्टोरेंट में तब्दील हो चुका है. अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे के पास ही मालवीय नगर में नया रेस्टोरेंट खोल लिया है.

सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) काफी फेमस हुआ था. दिल्ली में एक छोटे से ठेले में अपनी दुकान चलाने वाले एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग उनकी मदद के लिए निकल पड़े थे. सोशल मीडिया की ताकत का असर ऐसा हुआ कि बुजुर्ग दंपति की किस्मत रातों-रात बदल गयी. कुछ महीने पहले तक ग्राहक न मिलने से रो रहे बाबा की मदद के लिए जब हजारों हाथ उठे तो रातों रात उनकी चांदी हो गई.

अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उस बाबा का हुआ क्या? किस तरह उनकी जिंदगी है. क्या उसी तरह अब भी लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. तो आपको बता दें कि सड़क किनारे ढेले में दुकान चलाने वाले बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) अब एक शानदार रेस्टोरेंट में तब्दील हो चुका है. अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे के पास ही मालवीय नगर में नया रेस्टोरेंट खोल लिया है.

अपने नये रेस्टोरेंट में बाबा खाना बनाने के लिए नये कारीगर रख लिये हैं. उनके रेस्टोरेंट में अब कई लोग काम करते हैं. एक रुपये के लिए मोहताज बाबा कांता प्रसाद अब अपने रेस्टोरेंट में लोगों को नौकरी पर रख रहे हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के ऑनर कांता प्रसाद ने अपना नया रेस्टोरेंट पुराने ढाबे से सिर्फ एक मिनट की दूरी पर शुरू किया है. इससे पहले बाबा का ढाबा हनुमान मंदिर के सामने सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान में था.

बाबा कांता प्रसाद ने बताया कि अपने नये रेस्टोरेंट में भी वो खुद से खाना बनाएंगे और खुद लेन-देन का भी हिसाब रखेंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि दुकान में लोगों की काफी भिड़ बढ़ गयी है इस वजह से वो कुछ स्टाफ रख लिये हैं.

उन्होंने कहा, हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है. मैं उनकी मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, मैं उनसे अपने रेस्तरां का दौरा करने की अपील करता हूं. हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन परोसेंगे.

फूड ब्लॉगर गौरव वासन के वीडियो से फेमस हुए थे बाबा

मालूम हो फूड ब्लॉगर और यू-ट्यूबर गौरव वासन ने बाबा कांता प्रसाद से पहली बार बात किया था, जिसमें बाबा अपनी हालत पर रो रहे थे. उनके पास पैसे नहीं थे. उनकी दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आता था. लेकिन जब गौरव वासन ने बाबा का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया, तो मदद करने वालों की बाढ़ आ गयी. लोग बाबा की दुकान पर खाना खाने के लिए पहुंचने लगे. एक दिन स्थिति ऐसा हुआ कि बाबा को बात करने की भी फुर्सत नहीं मिली.

हालांकि बाद में बाबा कांता प्रसाद ने ब्लॉगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी किया. कांता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि गौरव वासन ने उससे संपर्क किया और अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के मकसद से उनके साथ एक वीडियो शूट किया. बाद में जो लोग बाबा की मदद के लिए पैसे दिये उसे कथित रूप से गौरव वासन ने गबन कर लिया.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें