भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जनवरी के पहल सप्ताह में पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. यही कारण है कि विराट कोहली आस्ट्रेलिया दौरे से अवकाश लेकर स्वदेश लौट रहे हैं. उनके स्वदेश लौटने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली के इस फैसले की प्रशंसा की जानी चाहिए.
स्मिथ ने कहा कि कोहली ने अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट से ऊपर माना और उसे प्राथमिकता दी. उन्हें इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए. विराट कोहली पर इस बात का दबाव रहा होगा कि वे आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सीरीज खत्म होने तक टीम के साथ रहें, लेकिन कोहली ने जो फैसला किया, उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.
कोहली ने आस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ही अवकाश ले लिया था, यही कारण है कि अब बाकी बचे तीन टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे.
लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम जिस तरह धराशायी हुई विराट कोहली पर दबाव और बढ़ा होगा, लेकिन अपने बच्चे को प्राथमिकता देने का उनका फैसला प्रशंसनीय है. स्मिथ ने कहा कि कोहली के भारतीय टीम के साथ नहीं रहने से उनका नुकसान होगा.
Also Read: पुलिस रेड में सुरेश रैना, गुरु रंधावा और सुजेन खान गिरफ्तार, मिला बेल, ये है कारण…
स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले टेस्ट के बाद मैंने विराट कोहली को बधाई दी और कहा कि उनकी यात्रा सुखद हो. मैंने उनकी पत्नी और बच्चे के लिए भी शुभकामनाएं भेजा है.
गौरतलब है कि जब यह खबर आयी थी कि विराट कोहली ने पैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है और वह आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम के साथ नहीं होंगे, तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
Posted By : Rajneesh Anand