21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal news : कोयला तस्कर आरोपी लाला के करीबी गणेश के 5 ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज लगे हाथ

Bengal news, Kolkata news, कोलकाता : कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की टीम ने मंगलवार (22 दिसंबर, 2020) को इस मामले में प्रमुख आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी समझे जानेवाले व्यवसायी गणेश बागड़िया के कोलकाता स्थित घर एवं दफ्तर समेत 5 ठिकानों में छापेमारी की. मंगलवार सुबह CBI के 30- 40 सदस्यों की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में फैलकर यह छापेमारी अभियान चलाया.

Bengal news, Kolkata news, कोलकाता : कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की टीम ने मंगलवार (22 दिसंबर, 2020) को इस मामले में प्रमुख आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी समझे जानेवाले व्यवसायी गणेश बागड़िया के कोलकाता स्थित घर एवं दफ्तर समेत 5 ठिकानों में छापेमारी की. मंगलवार सुबह CBI के 30- 40 सदस्यों की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में फैलकर यह छापेमारी अभियान चलाया.

CBI सूत्र बताते हैं कि कोलकाता से सटे बांगुर एवेन्यू में उनके घर में भी CBI की एक टीम छापेमारी के लिए गयी थी. इसके अलावा पार्क स्ट्रीट, भवानीपुर, लेक टाउन में गणेश के अन्य ठिकानों में छापेमारी की गयी.

जांच अधिकारी बताते हैं कि लाला के कोयला तस्करी से मिलनेवले मोटी रकम को महानगर में विभिन्न व्यवसाय में लगाने का गणेश पर आरोप है. सुबह CBI की टीम ने गणेश के फ्लैट में परिवार के सदस्यों के अलावा अपार्टमेंट में रहनेवाले कुछ अन्य लोगों एवं अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड से भी पूछताछ की.

Also Read: Bengal Chunav : गृह मंत्री अमित शाह पर सीएम ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं-आत्महत्याओं को हत्या बता रही भाजपा

CBI अधिकारी बताते हैं कि अबतक की जांच में पता चला है कि लाला कई बार गणेश के साथ मोटी रकम का लेन-देन कर चुका है. लाला के रुपये को वह कोलकाता में कहां-कहां किन व्यापार में लगाता था. कोलकाता में किन-किन प्रभावशाली के पास लाला के रुपये वह पहुंचाता था. इन सवालों का जवाब जानने के लिए गणेश को 2 बार नोटिस भेजकर CBI दफ्तर बुलाया गया था, लेकिन वह जवाब देने नहीं पहुंचे. इसके बाद घर में छापेमारी करने का फैसला लिया गया.

इस दौरान पता चला कि इसके पहले आयकर विभाग की टीम ने भी यहां छापेमारी अभियान चलाया था. उस समय गणेश कोलकाता से फरार होकर दुबई में जा छिपा है. इसके कारण मंगलवार को उनके परिवार के सदस्यों, अपार्टमेंट में रहनेवाले विभिन्न लोग‍ों एवं अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड से सीबीआइ की टीम ने पूछताछ की. पूरे छापेमारी अभियान में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण CBI के हाथ आये हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन सबूतों की जांच करने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें