Gold Price fall again : दिल्ली के सर्राफा बाजार (Bullion market) में सोने की कीमतों (Gold price) में बीते कई दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. मंगलवार को घरेलू सर्राफा बाजार (Domestic bullion markets) में मंगलवार को सोना (Gold) 243 रुपये गिरकर 49,653 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.
दरअसल, ग्लोबल मार्केट (Global market) में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख रहने का असर घरेलू सर्राफा बाजारों में भी दिखाई दिया. इससे पहले सोमवार को सोने का भाव 49,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भी गिरे भाव : इसके साथ ही, चांदी का भाव (Silver rate) भी मंगलवार को 216 रुपये गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोमवार को यह 67,393 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट (International market) की बात करें, तो यहां सोना के भाव 1,868 डॉलर और चांदी 25.70 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये.
डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम में आई गिरावट : एचडीएफसी सिक्यूरिटीज (HDFC Securuity) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स (Dollar index) मजबूत होने से सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष जिंस (शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि सुबह के कारोबारी सत्र में ऊंचे में बोले जाने के बाद सोने में कुछ बिकवाली का दबाव देखा गया.
अमेरिका के प्रोत्साहन पैकेज का भी सर्राफा बाजार पर दिखा असर : दमानी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस (US congress) ने लंबे समय से प्रतीक्षा किये जा रहे 900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज (Coronavirus relief package) को मंजूरी दे दी. इससे सोने को समर्थन मिला, लेकिन मजबूत होते डॉलर से मजबूती का रास्ता बाधित हुआ. इसके साथ ही, मुनाफावसूली की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है.
Also Read: Gold price : रुपये में गिरावट से बढ़ गई सोने की चमक, जानिए दिल्ली के सर्राफा बाजार के आज का भाव
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.