पटना. पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
सोमवार को यहां 46 लोगों को वैक्सीन दी गयी. वैक्सीन लेने वालों में हर तबके के लोग शामिल हैं.
इससे पूर्व रविवार को 41 लोग वैक्सीन लेने पहुंचे थे, जिसमें डीपीएस पटना के 34 शिक्षक और कर्मचारी थे.
सोमवार तक 249 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इन्हें वैक्सीन की पहली डोज मिली है. 28 दिन पूरा होने के बाद इन्हें दूसरी डोज दी जायेगी.
जिन लोगों को वैक्सीन दी गयी है, उनमें से अब तक किसी को भी स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी सामने नहीं आयी है. पटना एम्स के डॉक्टर इनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं.
सोमवार को पटना प्रमंडल में कुल 19 वॉलंटियर वैक्सिन ट्रायल में शामिल हुए. भोजपुर, जिले से चार, कैमूर से पांच, नालंदा से चार और रोहतास जिले से छह लोगों ने भाग लिया.
Posted by Ashish Jha