पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा बलूचिस्तान की जा रही बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला एक्टिविस्ट करीमा बलोच (Baloch Activist Karima Baloch) की मौत हो गयी है. उनकी मौत कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. जानकारी के मुताबिका करीमा बलोच पिछले रविवार से लापता बताई जा रही थीं, वहीं सोमवार को कनाडा के टोरंटों (Canda Toronto) में उनका शव पाया गया.
बता दें कि बलूचिस्तानी एक्टिविस्ट करीमा बलोच भारत से बड़ा जुड़ाव रहा है. वह प्रधानमंत्री मोदी को अपना भाई मानती थी. मालूम हो कि साल 2016 में रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपना भाई बताते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया था. करीमा बलोच, बलोच स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष भी थीं. बता दें कि करीमा बलोच को साल 2016 में दुनिया की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया था.
करीमा बलोच पाकिस्तान छोड़ कर कनाडा में शरण ली थी और वहीं रहती थीं. वह पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों और सेना की बर्बरता के ख़िलाफ़ खुल कर आवाज उठाती थीं. उनका मानना था कि आंदोलन करने वाले बलूचिस्तानियों को ग़ायब करने के पीछे पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों और सेना का हाथ है. इसलिए करीमा बलोच की रहस्यमय मौत के पीछे पाकिस्तानी एंजेसियों के हाथ होने की बात कही जा रही है.