New Year Guidelines : देश कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India ) का जंग लगातार जीत रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना के नये रूप (new strain of Coronavirus in uk) ने थोड़ी चिंता जरूर बढ़ा दी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दैनिक आंकड़ों से फिलहाल बड़ी राहत है.
इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी होंगी.
यूरोप और मध्य पूर्व देशों से महाराष्ट्र में आने वाले पर सख्ती
महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप से राज्य में आने वालों के लिए सख्ती बढ़ा दी है. सरकार ने जारी अपने बयान में बताया कि यूरोप और मध्यपूर्व दशों से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों को 15 दिनों के लिये संस्थागत पृथक-वास में भेजा जायेगा.
अगले छह महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य
महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से नववर्ष के उत्सव के दौरान सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है. ठाकरे ने कहा, .इलाज से बेहतर बचाव है. कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत डाल लेनी चाहिए.
Also Read: कोरोना संकट में बदहाल हुआ दिल्ली का Baba Ka Dhaba बन गया फेमस रेस्टोरेंट, तसवीरें देख चौंक जाएंगे आप
क्या है देश में कोरोना की स्थिति
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,337 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,55,560 हो गए, जिनमें से 96 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जबकि देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,45,810 हो गई.
Posted By – Arbind kumar mishra