आम आदमी पार्टी (AAP,UP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले दिनों ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इस ऐलान के बाद पार्टी अपने मिशन पर लग गई है और लगातार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमले कर रही है. यह क्रम सोमवार को भी जारी है.
आम आदमी पार्टी यूपी के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर जारी की गई है जिसमें सीएम योगी को सोलह हाथों वाला दर्शाया गया है. हर हाथ में एक टैग है जैसे-झूठ, बढ़ता अपराध,महंगी बिजली, बलात्कार… इस तस्वीर के कैप्शन में पार्टी ने लिखा है कि आदित्यनाथ के 4 साल….उत्तर प्रदेश हुआ बदहाल….
आदित्यनाथ के 4 साल
उत्तर प्रदेश हुआ बदहाल pic.twitter.com/EpbOr0yvQF— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) December 21, 2020
केजरीवाल का ऐलान : आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों बड़ा ऐलान किया है. आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का काम करेगी. केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों देखना पड़ता है ?आज उत्तर प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता रोक रहे हैं. आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी ही सूबे के त्रस्त जनता को इन चीजों से निजात दिला सकती है.
Also Read: Kisan Andolan : किसान आंदोलन को कहां से मिल रहा है फंड ? आप भी जानिए इस सवाल का जवाब
दिल्ली की पहली पसंद आम आदमी पार्टी : गौर हो कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना को लागू किया है. यही नहीं यहां रहने वाले प्रत्येक घर को 20,00 लीटर पानी मुफ्त में मिलने का प्रावधान है. शिक्षा को लेकर उसके किये गये काम को दिल्ली को लोगों ने काफी पंसद किया. यही वजह है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव मे शानदार जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी पार्टी अपने इसी मॉडल को आगे बढ़ाना चाहती है.अब देखना ये है कि 403 विधानसभा सीटों वाले विधानसभा में आप कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
Posted By : Amitabh Kumar