AMU Centenary Celebration अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल होंगे. मंगलवार को आयोजित होने जा रहे एएमयू के शताब्दी समारोह के आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में यह पहली बार है, जब कोई प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (VC) सैयदना मुफद्दाल सैफुद्दीन और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal) भी उपस्थित रहेंगे.
इससे पूर्व 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. सर सैयद अहमद खान ने 1877 में मोहम्मडन एंग्लो ऑरिएंटल (एमएओ) स्कूल की स्थापना की थी. 1920 में उसी स्कूल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का रूप लिया. इसका कैंपस उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 467.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है. कैंपस से इतर केरल के मल्लपुरम, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद-जांगीपुर और बिहार के किशनगंज में भी इसके केंद्र हैं.
Also Read: PM मोदी देश के 9 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे : योगी आदित्यनाथ
Also Read: सिख किसानों को मनाने में जी-जान लगा रहे प्रधानमंत्री, जानिए हाल के दिनों में PM Modi ने किसान आंदोलन खत्म कराने की क्या-क्या कोशिशें कीं
Also Read: Coronavirus Updates: भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार 40 हजार से कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 341 की मौत
Upload By Samir Kumar