Wearing Masks Necessary In Maharashtra कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए केंद्र के साथ राज्य की सरकारें भी सक्रिय है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगले छह महीने तक बिना मास्क लगाये घरों से निकलने की मनाही रहेगी. साफ है कि महाराष्ट्र में अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे है, तो मास्क जरूरी पहनें.
महाराष्ट्र की जनता को सोशल मीडिया के जरिये संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने उक्त बातें कही. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू या किसी अन्य लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा.
नये साल के जश्न के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि यूरोप में कोरोना वायरस के एक नये स्ट्रेन की खोज हुई है. इसके कारण कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है. वहां और कोई विकल्प नहीं था.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर इलाज कराने से बेहतर इससे बचाव जरूरी है. इसी के मद्देनजर आने वाले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत डाल लेनी चाहिए. जो लोग ऐसा नहीं कर रहे है उन्हें समझना चाहिए कि वे कानून का पालन कर रहे लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं.
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि राज्य में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है. लेकिन, स्कूलों को फिर से खोले जाने में समस्या है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों और मरीजों की मौतों से संबंधित आंकड़ों को जारी करने में पारदर्शी है.
गौर हो कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,92,707 हो गयी है. वहीं, राज्य में अब तक इस कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,648 पहुंच गयी है.
Also Read: CoronaVirus के न्यू वेरिएंट से ब्रिटेन में बिगड़ी स्थिति, PM बोरिस जॉनसन ने रद्द किया क्रिसमस प्रोग्राम
Also Read: Coronavirus Updates: भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार 40 हजार से कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 341 की मौत
Upload By Samir Kumar