Bihar Weather news :राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार दो दिनों से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है. पूरा प्रदेश कोल्ड वेब की चपेट में आ गया है. शनिवार को राज्य में अब तक का सबसे कम तापमान गया में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा डेहरी में भी न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में शीतलहर जारी रहेगी. आने वाले दो दिनों में तापमान में आैर गिरावट आयेगी. मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन हवा में कनकनी बढ़ेगी और सुबह शाम कोहरे का प्रकोप रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में ठंड और बढ़ेगी. फिलहाल देश के उत्तरी भाग में बर्फबारी हो रहीहै और हवा का रुख उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी है. इस कारण ऊपर में हो रही बर्फबारी का असर राज्य में आ रहा है.
Also Read: LPG Subsidy Price: तीन साल में एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी 203 रुपये तक घटी, जानें अब खाते में मिल रहे कितने रूपए
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिमी, उत्तर मध्य, दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी मध्य भाग के जिलों में शीतलहर या कोल्ड वेब का असर रहेगा.
गया : 3.5° सेल्सियस
डेहरी : 4.5° सेल्सियस
मधुबनी : 5.9° सेल्सियस
पटना : 6° सेल्सियस
पूर्णिया : 7.2° सेल्सियस
कई जिलों में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेब
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में कोल्ड वेब शुरू हो गया है. अगले दो दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया सहित सीमांचल के जिले भी अगले दो दिनों तक कोल्ड वेब की चपेट में रहेंगे. पटना, गया, आरा, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद सहित अन्य जिलों में कोल्ड वेब की स्थिति रहेगी.
अगले दो दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. सुबह शाम हल्की से मध्यम कुहरा का प्रकोप पूरे राज्य में रहेगा. इस दौरान सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी, जिस कारण लोगों को देखने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan