12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ले डेविडसन के बाद अब Honda ने भारत में बंद किया 23 साल पुराना प्रोडक्शन प्लांट, जानिए क्या रही वजह?

Uttar Pradesh News, Greater Noida : भारत में सबसे हुरानी ऑटो कंपनियों में से एक जापान की होंडा देश में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है. ऑटो कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd-HCIL) ने ग्रेटर नोएडा में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है.

Uttar Pradesh News, Greater Noida : भारत में सबसे हुरानी ऑटो कंपनियों में से एक जापान की होंडा देश में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है. ऑटो कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd-HCIL) ने ग्रेटर नोएडा में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है. भारत में कंपनी अपनी संपूर्ण प्रोडक्शन के लिए राजस्थान के प्रोडक्शन यूनिट पर निर्भर करेगी. मालूम हो कि इससे पहले हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने भारत में अपना प्लांट को बंद किया है.

बता दें कि कंपनी ग्रेटर नोएडा प्लांट से होंडा सिटी, सीआर-वी और सिविक जैसी कारों का प्रोडक्शन करती थी. हालाकिं कंपनी आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन यूनिट को बंद करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए पुष्टि की कि जापानी कंपनी उत्तर प्रदेश में अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट को बंद करने जा रही है. माना जा रहा है कंपनी के इस फैसले के पीछे का कारण प्रतिस्पर्धा और बिज़नेस के चुनौतीपूर्ण माहौल है.

बता दें कि होंडा इंडिया, जापानी होंडा मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. ग्रेटर नोएडा में इस प्लांट की स्थापना 1997 में की गई थी. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्लांट में कंपनी आरएंडडी सेट-अप, कॉर्पोरेट कार्यालय और स्पेयर पार्ट्स के ऑपरेशन का काम करेगी. होंडा की ग्रेटर नोएडा इकाई की उत्पादन क्षमता एक लाख यूनिट प्रति वर्ष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें