लखनऊ : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने शनिवार को कहा कि पहले हम राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करेंगे. राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा के मंदिर को कोई रोक नहीं सकता, वह तो बनेगा ही बनेगा.
पहले हम राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करेंगे। राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा के मंदिर को कोई रोक नहीं सकता, वह तो बनेगा ही बनेगा: स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य #प्रयागराज pic.twitter.com/84zaQfLaxo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2020
मालूम हो कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर हिंदू जनमानस की सहभागिता के लिए धन संग्रह अभियान शुरू करने से पहले विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय केसर भवन में काशी प्रांत का पहला संत सम्मेलन आयोजित किया गया. यह सम्मेलन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया.
बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ‘समर्पण अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया. यह ‘समर्पण अभियान 14 जनवरी से शुरू किया जायेगा. धन संग्रह की शुरुआत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की जायेगी. इसके बाद देश के पांच लाख से अधिक गांवों के 12 करोड़ हिंदू परिवारों के करीब 55 करोड़ सदस्यों को अभियान से जोड़ा जायेगा.
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रभु राम की सेवा के लिए सबसे सहयोग लेना है. मंदिर बनने के बाद भगवान के दर्शन करने की भावना सभी लोगों में जागृत करनी है.
साथ ही वासुदेवानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”पहले हम राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करेंगे. राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा के मंदिर को कोई रोक नहीं सकता, वह तो बनेगा ही बनेगा.”