22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 28 नेशनल हाइवे के काम में फंसा है पेंच, अब पटना हाइकोर्ट ने 22 जिलों के डीएम को दिया निर्देश और मांगी जानकारी

राज्य में 28 एनएच परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर पटना हाइकोर्ट ने संबंधित करीब 22 जिलों के डीएम को निर्देश दिया है. इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण के मुआवजे सहित अन्य तकनीकी कारणों से पांच से 10 साल तक विलंब हो गया है. पटना हाइकोर्ट ने सभी परियोजनाओं की ताजा जानकारी मांगी है. साथ ही जमीन अधिग्रहण के मुआवजा संबंधी मामले सिविल कोर्ट में लंबित रहने के कारण हाइकोर्ट ने औरंगाबाद रोहतास ,कैमूर और गया के जिला जज से इस तरह के सभी मामले को जल्द निबटाने का निर्देश दिया है.

राज्य में 28 एनएच परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर पटना हाइकोर्ट ने संबंधित करीब 22 जिलों के डीएम को निर्देश दिया है. इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण के मुआवजे सहित अन्य तकनीकी कारणों से पांच से 10 साल तक विलंब हो गया है. पटना हाइकोर्ट ने सभी परियोजनाओं की ताजा जानकारी मांगी है. साथ ही जमीन अधिग्रहण के मुआवजा संबंधी मामले सिविल कोर्ट में लंबित रहने के कारण हाइकोर्ट ने औरंगाबाद रोहतास ,कैमूर और गया के जिला जज से इस तरह के सभी मामले को जल्द निबटाने का निर्देश दिया है.

भू-अर्जन से संबंधित मुआवजे की राशि में परिवर्तन और विवाद

सूत्रों के अनुसार एनएच की परियोजनाओं में भू-अर्जन से संबंधित मुआवजे की राशि में परिवर्तन और विवाद की जानकारी मिली थी. विवाद बढ़ने पर मामला आर्बिट्रेशन में गया जहां से नये नियमों के अनुसार भू-अर्जन की राशि निर्धारित की गयी. एनएच ने इसके खिलाफ सिविल कोर्ट में चुनौती दे दी थी.

इन परियोजनाओं में फंसा है पेंच

1. एनएच-527सी, मझौली-दरभंगा-चोरौत, जिला-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा

2. एनएच-80, मुंगेर-मिर्जाचौकी, जिला-भागलपुर और मुंगेर

3. एनएच-83, पटना-गया-डोभी, जिला-जहानाबाद, गया और पटना

4. एनएच-दो, औरंगाबाद-वाराणसी, जिला-औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास

5. एनएच-दो, औरंगाबाद-चौरदाहा, जिला-औरंगाबाद और गया

6. रामजानकी मार्ग, सीवान-मशरख, जिला-सीवान और सारण

7. रामजानकी मार्ग, राजपट्टी-चकिया, जिला-गोपालगंज-पूर्वी चंपारण

8. एनएच-104, शिवहर-सीतामढ़ी-जयनगर, जिला-शिवहर-सीतामढ़ी-मधुबनी

9. एनएच-104, चकिया-शिवहर (0 से 40 किमी), जिला-पूर्वी चंपारण, शिवहर

10. एनएच-77, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, जिला-मुजफ्फरपुर

Also Read: LPG Subsidy Price: तीन साल में एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी 203 रुपये तक घटी, जानें अब खाते में मिल रहे कितने रूपए
इन सड़कों का भी होगा काम

11. एनएच-77, मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा, जिला-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी

12. एनएच-85, छपरा-गोपालगंज, जिला-गोपालगंज, सीवान, सारण

13. एनएच-19, छपरा-हाजीपुर, जिला-सारण

14. एनएच-102, छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर, जिला-मुजफ्फरपुर, सारण

15. एनएच-82, मोकामा-बरबीघा-बिहारशरीफ, जिला-शेखपुरा, नालंदा

16. एनएच-333बी, बेगूसराय और मुंगेर में रेल सह रोड ब्रिज का एप्रोच रोड, जिला- बेगूसराय और मुंगेर

17. एनएच-107, सहरसा-मधेपुरा-खगड़िया-पूर्णिया, जिला-सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया और पूर्णिया

18. एनएच-31, बख्तियारपुर-मोकामा, जिला-पटना

19. एनएच-131ए, नरेनपुर-पूर्णिया-कटिहार, जिला-पूर्णिया और कटिहार

20. एनएच-30 और 84, पटना-कोइलवर, जिला-पटना और भोजपुर

पटना, बक्सर, मधेपुरा, भागलपुर समेत कई जिलों की बनेंगी सड़कें

21. एनएच-30 और 84, पटना-बक्सर, जिला-बक्सर

22. एनएच-30ए, फतुहा-हरनौत-बाढ़, जिला-पटना

23. एनएच-106, कोसी नदी पर फुलौत ब्रिज, जिला-मधेपुरा, भागलपुर

24. गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल, जिला-पटना

25. एनएच-57ए, फारबिसगंज-जोगबनी, जिला-अररिया

26. घोरघट पुल, मुंगेर, जिला-मुंगेर

27. एनएच-82 जिला-नवादा, गया और नालंदा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें