केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार 24वें दिन जारी है. इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात के बाद संकेत दिये हैं कि किसान आंदोलन का हल 2 से 3 दिनों के अंदर निकल सकता है. यदि किसान ‘हां या नहीं’ में उत्तर की मांग के बिना आगे आते हैं तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है.
सीएम खट्टर ने कहा, मेरा मानना है कि अगले 2-3 दिनों में किसान और सरकार के बीच बात हो सकती है. उन्होंने कहा, किसानों के विरोध का हल चर्चा के माध्यम से ही निकल सकता है. उन्होंने मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री से कहा कि इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए.
सीएम खट्टर ने पंजाब के किसानों से अपील करता हूं कि वे SYL (सतलुज यमुना लिंक) नहर मामले पर गंभीरता से विचार करें. हरियाणा के किसान सिंचाई की कमी से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया, इस मामले को उन्होंने कृषि मंत्री के सामने उठाया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद यह खट्टर ने दूसरी बार तोमर से उनके आवास पर मुलाकात की. इससे पहले खट्टर ने आठ दिसंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की थी.
I appeal to farmers of Punjab to seriously consider SYL (Sutlej Yamuna Link) canal matter. Farmers of Haryana are struggling with a shortage of irrigation. I have raised this issue. We demand that construction of SYL canal should be completed: Haryana CM ML Khattar pic.twitter.com/I0QhZIQs6C
— ANI (@ANI) December 19, 2020
गौरतलब है कि पिछले 24 दिनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बात हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
Also Read: फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त, क्रिकेट घोटाला में ED की बड़ी कार्रवाई
posted by – arbind kumar mishra