फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को चार मरीजों की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हो गयी. वहीं पिछले 24 घंटे में 18 नये मरीज, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वैशाली के 82 वर्षीय अखिलेश्वर प्रसाद, मधुबनी के 65 वर्षीय डी कामत, सीवान के 75 वर्षीय जयनंदन प्रसाद और सहरसा के 65 वर्षीय श्याम सुंदर सिंह की मौत कोरोना से हो गयी.
इसके अलावा 10 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल में मरीजों की संख्या वैसे लगातार बढ़ रही है.
इधर, पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती दो मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गईं. इन दोनों मरीजों को कुछ दिन पहले पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. मरने वाले मरीजों में भोजपुर जिले के 70 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद और आरा जिले की 72 वर्षीय कलावती देवी शामिल हैं.
इस बीच पटना जिले में 179 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पीएमसीएच में आरटीपीसीआर से 1104 टेस्ट किये गये. इसमें पीएमसीएच के 13 समेत 14 संक्रमित पाये गये.
इसके अलावे एंटीजन के माध्यम से 111 लोगों की जांच की गयी. इसमें पांच संक्रमित पाये गये. इधर, कोविड वार्ड में फिलहाल 24 में एडमिट हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
Posted by Ashish Jha