UPSC Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को वर्ष 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में एक अतिरिक्त मौका मिल सकता है और इस बाबत केंद्र सरकार विचार कर रही है. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दी. अदालत में केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि एक मौका देने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
इस बाबत संघ लोकसेवा आयोग से बातचीत चल रही है और तीन हफ्ते में फैसला ले लिया जायेगा. याचिकाकर्ता के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाये साथ ही कई ऐसे अभ्यार्थी भी हैं जो बिना तैयारी के परीक्षा में शामिल हुए क्योंकि उनके पास आगे कोई मौका ही नहीं बचा था. ऐसे में अभ्यर्थी को एक मौका दिया जाना चाहिये.
इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार के जवाब का इंतजार किया जाये. अदालत ने सरकार से उम्र में छूट पर भी विचार करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा में कोरोना के कारण एक और मौका देने के लिये कई अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.