12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह दो दिन के लिए मिशन बंगाल पर, ममता ने शुभेंदु अधिकारी को बताया ‘सड़ा तत्व’

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bengal Vidhansabha Chunav) से पहले भाजपा (BJP) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गये हैं. इस दौरे में अमित शाह के सामने ही तृणमूल कांग्रेस और वाम दल के कुछ बड़े चेहरे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. वहीं ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्हें सड़ा हुआ तत्व करार दिया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bengal Vidhansabha Chunav) से पहले भाजपा (BJP) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गये हैं. इस दौरे में अमित शाह के सामने ही तृणमूल कांग्रेस और वाम दल के कुछ बड़े चेहरे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. वहीं ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्हें सड़ा हुआ तत्व करार दिया है.

शाह ने बंगाल पहुंचते ही ट्वीट किया, ‘मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं.’ ऐसा अनुमान है कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता तथा जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे.

अमित शाह शनिवार को मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा विधानसभा चुनाव होने तक हर महीने प्रदेश के दौरे पर आयेंगे.

Also Read: Suvendu Adhikari: छात्र राजनीति से निकलकर पश्चिम बंगाल की सियासत में छा गये शुभेंदु अधिकारी
गुस्से में ममता बनर्जी

इधर अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी के विधायकों के पार्टी छोड़ने से परेशान तृणमूल कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. गुस्से में लाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शुक्रवार रात कहा कि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के लिए भार बताया. बनर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा कि वे इससे चिंतित न हों क्योंकि राज्य के लोग उनके साथ हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक के दौरान हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने हमें कहा कि वे नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चिंतित न हों क्योंकि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व पार्टी छोड़ रहे हैं. बैठक शाम सात बजे शुरू हुई और देर रात तक चली.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें