24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में बेलगाम अपराध पर BJP सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र- एसपी को हटाने की मांग

Bihar News, BJP MP Chhedi paswan : बिहार में लगातार बढ़ते अपराधिक घटना के मुद्दे पर नीतीश सरकार के सहयोगी बीजेपी भी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी के सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने बेलगाम अपराध पर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. अपने पत्र में छेदी पासवान ने रोहतास के एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है.

Bihar news : बिहार में लगातार बढ़ते अपराधिक घटना के मुद्दे पर नीतीश सरकार के सहयोगी बीजेपी भी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी के सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने बेलगाम अपराध पर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. अपने पत्र में छेदी पासवान ने रोहतास के एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है.

छेदी पासवान ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि रोहतास के एसपी निष्क्रिय हो गए हैं. क्षेत्र में लगातार क्राइम की घटना हो रही है. एसपी सत्यवीर सिंह इसे रोकने मेंं विफल हैं. बीते तीन दिन पहलै एक पेट्रोल पंप मालिक की हत्या हुई, उसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा. लोगों में गुस्सा व्याप्त है.

एसपी हटाने की मांग- सांसद छेदी पासवान ने अपने पत्र में एसपी सत्यवीर सिंह को हटाने की मांग की है. पासवान ने लिखा है कि एसपी के कारण रोहतास और बिहार की छवि धूमिल हो रही है. तमाम प्रयासों के बाद भी एसपी क्राइम नहीं रोक पा रहे हैं. बता दें कि छेदी पासवान सीएम नीतीश से भी एसपी हटाने की मांग कर चुके हैं.

बता दें कि रोहतास जिले के कोचस में बीते सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक की हत्या हुई थी, जिसके बाद सांसद छेदी पासवान ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाया था. उन्होंने रोहतास एसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा गांव में भाजपा सांसद ने कहा कहा कि एक पखवारे में आठ हत्याएं हुईं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.

Also Read: Bihar News : राजस्व विभाग के ऑनलाइन नक्शे से गायब हो गया बिहार का ये गांव ! लोग परेशान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें