Festival Season Sales, Chinese Hackers, Cyber Fraud: फेस्टिव सीजन सेल (Shopping Scams During Festival Season Sales) के दौरान चीनी हैकर्स द्वारा लाखों भारतीयों को निशाना बनाये जाने की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर और नवंबर के दौरान चीनी हैकरों (Chinese Hackers) ने शॉपिंग घोटाले (Shopping Scams) के जरिये भारतीयों के लाखों रुपये उड़ा लिये.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स एक फर्जी लिंक बनाकर भारतीय यूजर्स को भेजते थे और ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने और पुरस्कार जीतने के लिए उन पर क्लिक करने को कहते थे. लिंक व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये प्रसारित किये गए थे और माना जाता है कि लाखों भारतीयों को ऐसे संदेश भेजे गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, हैकरों ने अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट द्वारा फेस्टिवल सीजन में जारी किये गए ऑफर जैसी कई फर्जी लिंक भेजकर भारतीयों को ठगी का शिकार बनाया. साइबरस्पेस फाउंडेशन ने अपनी जांच में पाया है कि शॉपिंग घोटाले के लिए बनाये गए डोमेन लिंक चीन में विशेष रूप से ग्वांगडोंग और हेनान प्रांत के फांग जिओ किंग नामक एक संगठन में रजिस्टर्ड थे. ये डोमेन अलीबाबा के क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन कराये गए थे. हैरानी की बात तो यह है कि इन स्कैम्स के लिए उपयोग किये गए लिंक अब भी एक्टिव हैं.
Also Read: PM मोदी से पहले ओबामा, बिल गेट्स, जेफ बेजॉस के भी Twitter अकाउंट हो चुके हैं Hack