Bihar News : देश भर में अनलॉक (Unlock News) प्रक्रिया के बाद विमान कंपनियों की मनमानी की शिकायतें लगातार आ रही थी, लेकिन बीते दिनों एक विमान कंपनी ने बिहार के आईएएस अधिकारी से यात्रा करने के दौरान एक्स्ट्रा चार्ज ले लिया, जिसके बाद आईएएस अधिकारी ट्विटर पर विमान कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. फ्लाइट कंपनी की यात्रियों से मनमाना वसूली से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
क्या है पूरा मामला- बता दें कि निलेश देवरे बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो अभी मधुबनी के जिलाधिकारी हैं. बीते दिनों वे मुंबई से बिहार आने के लिए फ्लाईट सर्विस लिए. इसी दौरान स्पाइसजेट ने उनसे एक्स्ट्रा चार्ज लिया, जिसके बाद डीएम भड़क गए.
डीएम ने किया ट्वीट- डीएम ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना काल मेंं फ्लाइट कंपनी द्वारा मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. स्पाइसजेट कंपनी ने मुझसे एक बैग का अतिरिक्त चार्ज लिया, जिसका वजन 15 किलो से भी कम है, जबकि बैग को मुफ्त में ले जाने की अनुमति है.
स्पाइसजेट का बयान– वहीं इस मामले में स्पाइसजेट ने बयान दिया है. स्पाइसजेट ने डीएम के ट्विटर हैंडल के रिप्लाई किया है. स्पाइसजेट ने अपने रिप्लाई में नियमों का हवाला किया है. स्पाइसजेट ने डीएम के मैसेंजर में रिप्लाई किया है.
कौन है निलेश देवरे- निलेश देवरे बिहार कैडर के 2011 बैच के आईएएस हैं. देवरे वर्तमान में मधुबनी के डीएम हैं, इससे पहले वे बांका और पश्चिमी चंपारण के डीएम रह चुके हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra