फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को छह मरीजों की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गयी, जबकि पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को जहानाबाद के 73 वर्षीय अवधेश कुमार सिंह, गर्दनीबाग की 74 वर्षीय मंजुला कुमारी, आनंदपुरी बोरिंग रोड निवासी 49 वर्षीय रिंकी कुमारी, कौटिल्य नगर निवासी 70 वर्षीय किशोरी प्रसाद , वैशाली के जंदाहा निवासी 70 वर्षीय रामदेव सिंह व मुंगेर नितिबाग वासुदेवपुर निवासी 65 वर्षीय रामगोविंद प्रसाद की मौत कोरोना से हो गयी.
इसके अलावा आठ लोग कोरोना को मात दे कर डिस्चार्ज हुए हैं. एम्स में कुल मरीजों की संख्या 188 हो गयी है और आइसीयू बेड फुल हो गया है.
पटना में सामने आये 262 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज :
पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को 262 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज आये हैं.
इन नये मरीजों के साथ ही अब जिले में अब तक सामने आये कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 45,888 हो गयी है.
हालांकि पुराने मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं. पटना में अब तक 43,440 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 349 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2099 है.
पीएमसीएच में तीन डॉक्टरों समेत 24 कोरोना पॉजिटिव
इधर, पीएमसीएच में गुरुवार को आरटीपीसीआर विधि से 1121 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 18 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इसमें 12 सैंपल पीएमसीएच, तीन मुंगेर और तीन सुपौल के हैं. पीएमसीएच के सैंपलों में दो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसके साथ ही रैपिड एंटीजन किट से यहां 101 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें छह सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इसमें भी एक सैंपल डॉक्टर का है. इस तरह से यहां से तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
दूसरी ओर, यहां के कोविड वार्ड में गुरुवार शाम तक 24 मरीज भर्ती थे. यहां से तीन मरीज कोरोना को हराकर गुरुवार को ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
पीएमसीएच के कोविड वार्ड में 100 बेड हैं, जिसमें से ज्यादातर खाली पड़े रहते हैं. यहां कोविड का इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क होता है. मरीजों को नि:शुल्क खाना और दवाएं भी दी जाती हैं.
Posted by Ashish Jha