22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल के डगमारा में पनबिजली परियोजना का निर्माण कार्य नये साल से

इसके बनाने में करीब 2553 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है. फिलहाल इसकी प्रीफीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है. इसका डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई चल रही है.

पटना. नये साल में राज्य की महत्वपूर्ण पनबिजली परियोजना डगमारा का निर्माण कार्य शुरू होगा.

इस परियोजना का डीपीआर बनाने के संबंध में स्थल निरीक्षण करने एनएचपीसी की तकनीकी टीम वहां सोमवार को गयी थी.

दो दिवसीय स्थल निरीक्षण के बाद यह टीम बुधवार को नयी दिल्ली लौट गयी. परियोजना के डीपीआर के संबंध में कुछ बिंदुओं पर गहन अध्ययन किया जा रहा है.

इसे नये साल में स्वीकृति मिलने की संभावना है. इसके बाद टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन कर इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

सूत्रों का कहना है कि सुपौल जिले में स्थित डगमारा पनबिजली परियोजना का निर्माण कार्य कोसी नदी पर करीब 7560 हेक्टेयर एरिया में होना है. यह बहुउद्देशीय परियोजना है.

इसके बनाने में करीब 2553 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है. फिलहाल इसकी प्रीफीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है. इसका डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई चल रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें