14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लाल का दुनिया में कमाल, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के एक लाल ने ऐसा काम किया है कि जिससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया में रौशन हुआ है. स्नातक छात्र रितिक राज को अमेरिका के जार्ज टाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इसकी औपचारिक सूचना अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के एक लाल ने ऐसा काम किया है कि जिससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया में रौशन हुआ है. स्नातक छात्र रितिक राज को अमेरिका के जार्ज टाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इसकी औपचारिक सूचना अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि रितिक इसके लिए बधाई के पात्र हैं. शिक्षा मंत्री ने रितिक का फोटो भी शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक वाशिंगटन डीसी की जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी रितिक की पूरे चार साल की पढ़ाई और रहने का खर्च उठायेगी.

बता दें कि यूनिवर्सिटी ने तकरीबन 21000 से अधिक कैंडिडेट पर विचार किया था. इसमें रितिक को चयन किया. रितिक पटना के बिक्रम कस्बे के रहने वाले हैं. इससे पहले रितिक ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों जैसे अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय और थाईलैंड में डिबेट प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

कई मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वे अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले व्यक्ति हैं.2018 में रितिक ने रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल में बिहार के पहले टेड-एड क्लब (TED-Ed)की शुरुआत की, जहां उन्होंने 50 चयनित छात्रों को विज्ञान, कला और साहित्य पर अपने विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया.

Also Read: Bihar News: राजगीर में बना देश का दूसरा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, चीन की तर्ज पर किया गया है तैयार

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें