फुलवारीशरीफ . पटना एम्स में कोरोना से बुधवार को आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मजिस्ट्रेट काॅलोनी के 65 वर्षीय अविनाश कुमार कांत, एसके पुरी के 70 वर्षीय अरविंद कुमार सिन्हा, बुद्धा काॅलोनी के 51 वर्षीय अलिक सारण और खगौल के 77 वर्षीय राम लोचन सिंह की मौत हो गयी.
इनके साथ ही शास्त्री नगर के 70 वर्षीय हरेंद्र किशोर सिंह, भूतनाथ रोड की 75 वर्षीय रामजदी देवी, गुजरात के 60 वर्षीय मदन मोहन श्रीवास्तव और शेखपुरा के 30 वर्षीय टिंकू कुमार की मौत हो गयी है.
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
इनमें पटना, पूर्वी चंपारण, कटिहार, जहानाबाद के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 14 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
इधर, पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को 235 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक मिलें संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 45,615 हो गयी है.
वहीं दूसरी ओर पुराने मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं. जिले में अब तक 43,288 मरीज कोरोना से लड़कर ठीक हुए हैं. जिले में कुल एक्टिव मरीज अभी 1982 हैं.
पीएमसीएच में बुधवार को आरटीपीसीआर से 1116 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी. इसमें से 10 संक्रमित पाये गये ये सभी पीएमसीएच के मरीज हैं. रैपिड एंटीजन किट से 96 की जांच की गयी, एक संक्रमित मिला.
Posted by Ashish Jha