12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी का सामना अब सच्चे मुसलमान से होगा, बोले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

Bengal Chunav, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, Mamata Banerjee, Real Muslim: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 5 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आल इंडिया मजिलस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ममता बनर्जी का सामना अब एक सच्चे मुसलमान से होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का अब तक ‘मीर जाफर’ औैर ‘मीर सादिक’ जैसे लोगों से ही पाला पड़ा है.

कोलकाता/लखनऊ/हैदराबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 5 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आल इंडिया मजिलस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ममता बनर्जी का सामना अब एक सच्चे मुसलमान से होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का अब तक ‘मीर जाफर’ औैर ‘मीर सादिक’ जैसे लोगों से ही पाला पड़ा है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि वह (ओवैसी) पैसे लेकर मुस्लिम वोटों का बंटवारा करते हैं. इस पर एआईएमआईएम के प्रमुख ने कहा, ‘जब अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तो ममता बनर्जी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा थीं.’

ओवैसी ने कहा कि गुजरात में इतना बड़ा फसाद हुआ. अब ममता बनर्जी यह कह रही हैं, तो अब तक उनका सामना ‘मीर जाफर’ औैर ‘मीर सादिक’ जैसे लोगों से पड़ा है. उनका एक सच्चे मुसलमान से सामना नहीं हुआ है, वह हो जायेगा.’ इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख ने हैदराबाद में भी ममता पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम उनकी (ममता बनर्जी की) जागीर नहीं है.

Also Read: West Bengal Election 2021: शनिवार को ममता बनर्जी को लगेंगे कई झटके, अमित शाह की रैली में शुभेंदु, शीलभद्र समेत कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन

ममता बनर्जी ने एक दिन पहले एक रैली में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पैसे खर्च करके हैदराबाद से पश्चिम बंगाल में एक पार्टी को ला रही है, ताकि हिंदू-मुस्लिम मतों का विभाजन किया जा सके. सुश्री बनर्जी के बयान को खारिज करते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘अब तक आपका पाला आज्ञाकारी मीर जाफरों और सादिकों से पड़ा है. आप उन मुस्लिमों को पसंद नहीं करतीं, जो अपने लिए सोचते और बोलते हैं. आपने बिहार में हमारे मतदाताओं का अपमान किया है.’

उन्होंने कहा, ‘याद रखिये, बिहार में उन पार्टियों का क्या हुआ, जो अपनी विफलता के लिए ‘वोट कटवा’ पार्टियों को दोष देती थीं. मुस्लिम मतदाता आपकी जागीर नहीं है.’ ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने के लिए एआईएमआईएम को लाने का प्रयास कर रही है.

Also Read: अमित शाह के बंगाल आने से पहले तृणमूल में लगातार बढ़ रहा असंतोष, दो नेता शुभेंदु के समर्थन में खुलकर बोले, आलाकमान पर साधा निशाना

With Agency Inputs

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें