Bihar Sky Walk Glass Bridge: चीन में कांच के बने पुल मतलब ग्लास ब्रिज के बारे में आपने भी सुना होगा. बिहार में पांच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. इसे नए साल में पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. चीन की तर्ज पर तैयार बिहार का पहला ग्लास ब्रिज लोगों का मन मोह रहा है. यह देश का दूसरा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज है जो बिहार में नेचर एडवेंचर को बढ़ावा देगा. पूर्वोत्तर भारत में यह पहला ग्लास ब्रिज है. इसका मुख्य मकसद पूरे राजगीर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस ग्लास ब्रिज को चीन में बने 120 मीटर ऊंचे कांच के पुल की तर्ज पर बनाया गया है. इस पुल पर चलते हुए आप कदमों के नीचे की धरती को भी आसानी से देख पाएंगे.
Advertisement
New Year 2021 Gift: चीन को भूल जाएं, Sky Walk के लिए सीधे बिहार आएं, राजगीर में बने Glass Bridge के बारे में जानते हैं?
Bihar Sky Walk Glass Bridge: चीन में कांच के बने पुल मतलब ग्लास ब्रिज के बारे में आपने भी सुना होगा. बिहार में पांच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. इसे नए साल में पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement