LPG Price : रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर अब मोदी सरकार के मंत्री ने बयान दिया है. मोदी सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रसोई गैस सिलेंडर कीमत की बढ़ोतरी को सरकार की बाजार नियंत्रण नीती से जोड़ा है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार इसपर जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगी.
विजय दिवस पर कोटा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने हाल में बढ़े रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी को लेकर कहा कि यह बाजार नियंत्रण नीति का हिस्सा है. हालांकि उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इसे उठाने की बात भी कही.
दे चुके हैं विवादित बयान– इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विवादित बयान दे चुके हैं. मेघवाल कोरोना के समय में भाभीजी पापड़ से खाकर इस वायरस से लड़ने की बात कर रहे थे.
लगातार हो रही है बढ़ोतरी- तेल कंपनियों ने इस महीने अब तक तीन बार एलपीजी सिलिंडर की कीमत जारी की है. पहली दिसंबर को जारी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन दो दिसंबर को 50 रुपये को बढ़ोतरी की थी.
बता दें कि सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.