Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड सरकार के वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव बढ़ती महंगाई को लेकर खासे चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि मूल्यवृद्धि रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है. कोरोना संकट में महंगाई बढ़ रही है, जबकि आमदनी नहीं के बराबर है. धंधा- व्यापार ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में मूल्यवृद्धि एक चिंता का विषय है.
पत्रकारों से बात करते हुए श्री उरांव ने कहा कि पेट्रोल- डीजल की कीमतें पिछले 70 वर्षों में बराबर हो गयी है. पिछले 20 दिनों के अंदर गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर केंद्र की सरकार ने अपना जन विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर किया है. एक तरफ किसान पूरे देश में आंदोलनरत हैं. किसानों में फूट डालने की कोशिश हो रही है. किसान सड़कों पर उतर कर घर परिवार से दूर संघर्ष कर रहे हैं. सबको मालूम है कि डीजल की सबसे अधिक जरूरत किसानों को होती है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर दो तरफा मार हो रही है. कोरोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों की आमदनी बिल्कुल शून्य हो चुकी है. दूसरे देशों में उपभोक्ताओं को वहां की सरकार नगद पैसा दे रही है. वहीं, हमारे देश में गैस की कीमतें बढ़ाकर हर उपभोक्ता की जेब पर डाका डाला जा रहा है. कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी शब्दों में निंदा करती है. किसान विरोधी एवं जन विरोधी सरकार के खिलाफ जनता के हितों में आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरने की बात कही है.
एक प्रश्न के जवाब में श्री उरांव ने कहा कि किसानों को लेकर भाजपा का दिया जा रहा धरना पूरी तरह से छलावा है. आज राज्य में भाजपा विपक्ष में है. उनकी जिम्मेदारी है कि वह मुद्दों को जरूर रखें, लेकिन जो मुद्दे सामने ला रहे हैं वह सच्चाई से परे है. 16 साल बीजेपी का शासन रहा है. भाजपा अपने आंकड़ों को देखें, तो पता चल जायेगा कि कानून व्यवस्था की स्थिति क्या रही है. लोगों को सामाजिक तौर पर जागरूक करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को जिम्मेदारी के साथ आगे आना चाहिए. जहां तक किसानों की बात है बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है किसानों के लिए आंदोलन करने की. आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह औद्योगिक घरानों के इशारे पर 3 काले कानून बनाये गये हैं. देश सब कुछ देख रहा है. घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डाॅ राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे. प्रवक्ताओं ने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दाम एवं महंगाई को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन की व्यापक तैयारी एवं रणनीति बनायी जा रही है.
Posted By : Samir Ranjan.