Bihar Weather Today : बिहार में मौसम ने अचानक समय करवट ले ली है. राजधानी पटना के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं राजधानी में घने बादल भी छाए हैं. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे में बिहार में कनकनी और ठंड बढ़ सकती है. बिहार में तापपमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकती है.
द वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज राजधानी पटना सहित उत्तर बिहार के कई इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहने के संकेत मिले हैं. इसके अलावा, कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं बारिश होने के बाद राजधानी सहित पूरे बिहार में अगले 48 घंटे में कनकनी और ठंड बढ़ सकती है.
देश के तापमान में भी होगा बदलाव- मौसम विभाग अनुसार दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान (Temperature) में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली का तापमान 2 डिग्री से भी नीचे पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. उत्तर भारत का पारा लुढ़क कर 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार है.
Posted By : Avinish Kumar mishra