सियालदह जाने के लिए यात्रियों को फिलहाल ट्रेनों की कमी की समस्या नहीं झेलनी होगी, लेकिन दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कोहरे की मार झेलनी होगी. रेलवे ने हावड़ा व सियालदह जाने वाली ट्रेनों के परिचालन की तिथि बढ़ा दी है. इसमें मिथिला बाघ व जयनगर-सियालदह जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. पहले इन ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक किया जाना था. बिहार में कोहरे के कारन ट्रेन सेवा रद्द होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
अब नयी तिथि में इसे जनवरी माह के अंतिम तिथि तक कर दी गयी है. समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों पर कोहरे की मार पड़ी है. वहीं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी अपने यहां से परिचालित होने वाली 05909-10 डिब्रूगढ़ टाउन-लालगढ़-डिब्रूगढ़ टाउन का परिचालन 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है. लालगढ़ से आने वाली ट्रेन 19 दिसंबर से तो डिब्रूगढ़ टाउन से आने वाली ट्रेन 16 दिसंबर से ही रद्द की गयी है. वहीं 12523 न्यू जलपाइगुड़ी-नयी दिल्ली ट्रेन के फेरे को कम करते हुए हर मंगलवार को रद्द किया गया है, जबकि 12524 ट्रेन का परिचालन हर बुधवार व रविवार को रद्द किया गया है.
कटिहार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सोमवार व गुरुवार को रद्द की गयी है. दिल्ली-कटिहार को हर मंगलवार व शुक्रवार को कैंसिल किया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण 31 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. यात्रियों को टिकट का रिफंड मिल जायेगा.
Also Read: जदयू विधायक ने महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाने के मामले में सरेआम कैमरे के सामने दी गाली, कहा- भगवान भी करते थे डांस
ट्रेन संख्या -ट्रेन का नाम- नयी तिथि
03019- हावड़ा-काठगोदाम -31 जनवरी तक
03020 -काठगोदाम-हावड़ा -02 फरवरी तक
03022- रक्सौल -हावड़ा -01 फरवरी तक
03021- हावड़ा- रक्सौल -31 जनवरी तक
03185 -सियालदह-जयनगर -31 जनवरी तक
03186 -जयनगर-सियालदह- 01 फरवरी तक
02561 जयनगर-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. 02562 नयी दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. 05273 रक्सौल-आनंद विहार विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. 05274 आनंद विहार-रक्सौल विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. 02553 सहरसा-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से रद्द रहेगी. 02554 नयी दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सहरसा से रद्द रहेगी. 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से रद्द रहेगी. 02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से रद्द रहेगी.
04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 16.12.2020 से 31.01.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.
04006 आनंद विहार-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 18.12.2020 से 02.02.2020 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.
05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 16.12.2020 से 31.01.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.
05910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 19.12.2020 से 03.02.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी .
04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 19.12.20 से 01.02.21 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.
04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 18.12.20 से 31.01.21 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.
02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन विशेष ट्रेन प्रयागराज मंडल के भावपुर स्टेशन यार्ड के री-माॅडलिंग कार्य के लिए 24.12.20 से 06.01.2021 तक रद्द रहेगी. वहीं 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन भी प्रयागराज मंडल के भावपुर स्टेशन यार्ड के री-माॅडलिंग के लिए 25.12.20 से 07.01.2021 तक रद्द रहेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan