14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला, कहा- राहुल गांधी तब कहां थे, जब कमलनाथ ने बांट दिये कर्जमाफी के झूठे प्रमाणपत्र

Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Ujjain, Farmers conference, Former president of congress, Rahul Gandhi, Former Chief Minister of Madhya Pradesh, Kamal Nath, Debt waiver, False certificate, Prime Minister Narendra Modi, self dependent, Prime Minister Kisan Samman Nidhi, Crop Insurance Policy : भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को उज्जैन में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तब कहां थे, जब कमलनाथ ने कर्जमाफी के झूठे प्रमाणपत्र बांट दिये?

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को उज्जैन में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तब कहां थे, जब कमलनाथ ने कर्जमाफी के झूठे प्रमाणपत्र बांट दिये?

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और उनके साथी नहीं चाहते कि हमारे देश का किसान सशक्त हो और आत्मनिर्भर बने! साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने कृषि कानून कृषि के क्षेत्र में बुनियादी बदलाव लायेंगे.

साथ ही कहा कि ”राहुल गांधी जी तब कहां थे, जब कमलनाथ जी ने कर्जमाफी के झूठे प्रमाणपत्र बांट दिये? राहुल जी आप तब कहां थे, जब कमलनाथ जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की सूची ही नहीं भेजी? इससे लाखों किसान इसका लाभ लेने से वंचित रह गये.”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज किसानों को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं. मैं आज उनसे सवाल पूछता हूं कि आप तब कहां थे जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के 2,200 करोड़ रुपये ही जमा नहीं किये थे.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ”वो लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे. राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है. गांव देखें नहीं, गांव की गलियां नहीं देखीं. खेत और पगडंडियां नहीं देखीं. वो अब किसान कानूनों की बात कर रहे हैं.”

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ”कानूनों के विरोध में वो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जो मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते. मोदी का नाम सुन कर जिन्हें पसीना आ जाता है. एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं. अब और कुछ नहीं मिला, तो किसान के कंधे पर बंदूक रख कर चला रहे हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ”किसानों के सामने एक बार नहीं, हजार बार घुटने टेकूंगा, प्रणाम करूंगा. अन्नदाता हमारे भगवान हैं. अपनी जनता के हम पुजारी हैं. इनकी सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें