पटना. सरकारी कार्यालयों में अगले साल कुल 40 अवकाश घोषित किये गये हैं, जो इस साल की तुलना में एक दिन अधिक है. हालांकि, घोषित छह अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं.
राज्य कैबिनेट की बैठक में राजकीय अवकाशों की स्वीकृति दी गयी. राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों और सभी राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों में कार्यपालक आदेश के तहत कुल 15 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है.
इनमें एक अवकाश रविवार को पड़ रहा है. इसके अलावा प्रतिबंधित-ऐच्छिक अवकाश के रूप में कुल 20 दिनों की छुट्टी स्वीकृत की गयी है, जिनमें अधिकतम तीन अवकाशों का उपभोग मान्य है.
ऐच्छिक अवकाश में चार दिन रविवार पड़ रहा है. इसके अलावा एनआइए एक्ट के तहत कुल 21 दिनों के अवकाश की स्वीकृति दी गयी है.
एनआइए एक्ट में भी एक दिन का अवकाश रविवार को पड़ रहा है. साथ ही वार्षिक बैंक लेखाबंदी के लिए पहली अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है.
Posted by Ashish Jha