17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेन टूर का रखते हों शौक तो आप इन देशों में टूर करने के लिए नाइट स्टे, एयर फेयर और लोकल ट्रेवल सब कुछ फ्री

World tour : कोरोना काल में दुनिया भर में पयर्टन के लिए विभिन्न देशों की सरहदें दोबारा खुलने लगी हैं. इसी के साथ, कई देशों की सरकारें तो अपने यहां के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हॉलीडे पैकेज भी ऑफर कर रही है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. दुनिया भर में कई ऐसे आकर्षक टूरिस्ट प्लेस हैं, जो आपको वहां जाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि इन जगहों पर जाने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. यहां जाने के लिए आपको फ्री स्टे, फ्री एयर फेयर और फ्री ट्रेवल की सुविधा मिलेगी.

World tour : कोरोना काल में दुनिया भर में पयर्टन के लिए विभिन्न देशों की सरहदें दोबारा खुलने लगी हैं. इसी के साथ, कई देशों की सरकारें तो अपने यहां के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हॉलीडे पैकेज भी ऑफर कर रही है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. दुनिया भर में कई ऐसे आकर्षक टूरिस्ट प्लेस हैं, जो आपको वहां जाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि इन जगहों पर जाने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. यहां जाने के लिए आपको फ्री स्टे, फ्री एयर फेयर और फ्री ट्रेवल की सुविधा मिलेगी.

इटली

कोरोना महामारी में इटली को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. बावजूद इसके यहां पर कई ऐसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस हैं, जो आपको वहां जाने पर मजबूर कर देते हैं. अगर आप इटली की सिसिली की यात्रा करते हैं, तो आपको इसके टूर पैकेज के हवाई किराए में कम से कम 50 फीसदी की छूट मिल जाएगी. इतना ही नहीं, आपको सोने के लिए एक रात का होटल भी फ्री में मिल जाएगा. मजे की बात तो यह है कि आप सिसली के म्यूजियम और टूरिस्ट प्लेस में जाने के लिए आपको पैसा नहीं देना होगा.

मैक्सिको

उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के मेक्सिको का कैनकन दुनिया भर के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में एक है. यहां के समुद्री किनारों पर लोग फैंसी ड्रेस में फोटो शूट करवाने पहुंचते हैं. इस महामारी के दौरान मेक्सिको ने लोगों को आकर्षित करने के लिए ‘कम ऑन 2X1’ कंपेन की शुरुआत भी की है. इसे 2X1 का मतलब यह हुआ कि पति-पत्नी और एक बच्चा. इसमें आपको एक नाइट स्टे फ्री में मिलता है. यह बात दीगर है कि इसके बाद आपको दो नाइट स्टे करने के लिए भुगतान करना पड़ता है. हालांकि, तीसरी रात में आप अपने घर में स्टे कर रहे होंगे. इसके अलावा, इसमें कई शर्तें ऐसी भी हैं, जो आपको खुद देखना है. मसलन, आप ऐसी एयरलाइन को चूज करें, जिनका उनके साथ पार्टनरशिप हो. इसके साथ ही, जब आप टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचें तो वहां स्पॉट पर घूमने-फिरने के लिए और खाने-पीने की चीजों के लिए भी आपको खास ख्याल रखना होगा. लेकिन, क्या यह बेहतर होगा?

जापान

इस कोरोना काल में या फिर इसके खत्म हो जाने के बाद जापान की यात्रा करना सबसे बेहतर हो सकता है. इसकी वजह यह है कि जापान सरकार वहां के टूरिस्ट प्लेस पर यात्रा के खर्चों में सब्सिडी दे रही है. इसके लिए जापान सरकार करीब 12.5 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर रही है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उसने बाकायदा एक कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है, जो आने-जाने के खर्चों को पूरी तरह कवर करता है. हालांकि, जापान सरकार डिस्काउंट और वाउचर भी दे रही है, लेकिन आप इसके लिए तभी पात्र होंगे, जब आप जापानी ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से अपनी बुकिंग कराएंगे या फिर सीधे होटल से संपर्क करेंगे. यह बात दीगर है कि यह आपके लिए दुनिया के एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में से एक साबित हो सकता है.

ब्रिटेन

इंटरनेशलन टूरिस्टों को लुभाने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने ‘विजिट ब्रिटेन’ नाम से कंपेन की शुरुआत की है. हालांकि, यहां के पर्यटन स्थलों पर यात्रा करने की उड़ान भरने वाले लोगों से एकमुश्त रकम वसूली जा रही है. लेकिन, इसमें उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो लोग कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के पहले से यहां जाने का प्लान बना रहे हैं.

बुल्गारिया

अगर आप साउथ-ईस्ट योरप के बुल्गारिया के समुद्री तटों पर जाकर हॉलीडे का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो वहां पर आपको सन लाउंजर, सनबेड्स का भी आनंद मिलेगा. रात में आप खुले आसमान के नीचे तारों की मंडली का नजारा भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. बुल्गारिया की सैर करना योरप के दूसरे देशों की सैर करने से कहीं ज्यादा किफायती है. अगर आप यहां जाने के टोटल खर्च पर गौर करेंगे, तो यह आपको कहीं ज्यादा सस्ता मालूम पड़ेगा.

लॉस वेगास

आह्आह्आ, लॉस वेगास? जहां हॉलीवुड और बॉलीवुड हसीनाओं के साथ दुनिया भर के तमाम लोग अपने जीवन का उत्कृष्ट आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं. दुनिया का सबसे बेहतरीन कैसीनो यानी जुआघर, दुनिया की सबसे बेहतरीन संगीत की राजधानी यानी कैपिटल ऑफ पॉप सॉन्ग और उसके बाद इंटरटेनमेंट. यहां जीवन का आनंद ही आनंद है. दिन हो या रात, सड़क हो या होटल, हर जगह पर बस आनंद ही आनंद है. खासकर, यहां की रातें बेहद सुहानी होती हैं.

लॉस वेगास के एक होटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ डेरेक स्टीवंस के अनुसार, इस कोरोना महामारी बाद लॉस वेगास आने के लिए कम से कम 1000 फ्लाइट्स फ्री में मिलेंगी. उन्होंने यह कंपने दुनिया भर में लॉस वेगास की लाज बचाए रखने के लिए इस तरह के कंपने की शुरुआत की है, ताकि कोरोना महामारी के बाद भी लोग यहां पर आते रहें.

साइप्रस

केवल 10 लाख की आबादी वाला यह देश टूरिज्म के ख्याल से सबसे बेहतरीन स्थान है और इस कोरोना महामारी के बाद इसकी इंटरनेशनल बॉर्डर टूरिस्टों के लिए दोबारा खुल सकती हैं. हालांकि, अब महामारी प्राय: समाप्त होने के कगार पर है. अगर आप यहां की यात्रा करते हैं, तो आपको ढेर सारी सुविधाएं मिल सकती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें