21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज की जमीन पर असमाजिक तत्व कर रहे थे अवैध कब्जा, विरोध करने पर प्राचार्य पर किया हमला

आयुर्वेदिक काॅलेज नाथनगर की चहारदिवारी बनवा रहे प्राचार्य चंद्रभूषण सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में प्राचार्य का सिर फट गया. उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद घायल अवस्था में प्रिंसिपल शिकायत लेकर ललमटिया थाना पहुंचे. वहां से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कारवाई करते हुए एक आरोपित दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

आयुर्वेदिक काॅलेज नाथनगर की चहारदिवारी बनवा रहे प्राचार्य चंद्रभूषण सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में प्राचार्य का सिर फट गया. उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद घायल अवस्था में प्रिंसिपल शिकायत लेकर ललमटिया थाना पहुंचे. वहां से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कारवाई करते हुए एक आरोपित दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राचार्य द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार मामला काॅलेज की जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा है. कुछ भूमाफियाओं की नजर काॅलेज की बेशकीमती जमीन पर है. ये किसी तरह काॅलेज की दीवार व भवन को डैमेज कर गिराना चाहते हैं. फिर उसे हड़पना चाहते हैं. प्राचार्य डॉ सीबी सिंह ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के पिछले हिस्से की 15 से 20 फीट दीवार टूट गयी है. इसका मंगलवार को निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. शाम 4:00 बजे कार्य को देखने वहां गये थे. दीवार के बगल से मिट्टी की कटाई की जा रही है. इस पर प्राचार्य ने काली मंदिर के पुजारी नरसिंह बाबा के पास आपत्ति जतायी. तभी आरोपित दीपक यादव भी पहुंच गया और उसने प्राचार्य के सिर पर लाठी से वार कर दिया. घटना में उनका सिर फट गया.

हंगामा सुनकर कॉलेज कर्मी दौड़े और किसी तरह उन्हें बचा कर वहां से थाना लाये. प्रिंसिपल का आरोप है कि मिट्टी कटाई का मकसद कॉलेज की जमीन पर कब्जा करना है. धीरे धीरे वे लोग मिट्टी का कटाई करते हैं. पूर्व में भी इसको लेकर विवाद हुआ था. ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपित दीपक यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राचार्य की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Srijan Scam Bihar: बिहार के सृजन घोटाले में और 100 करोड़ का गबन आया सामने, जानें सरकारी खजाने में सेंधमारी का कैसे हुआ खुलासा

आयुर्वेदिक कॉलेज के जीर्णद्धार के लिए सरकार द्वारा दो करोड़ का फंड दिया गया है. यह जानकर भूमाफिया के कान खड़े हो गये हैं. भूमाफियाओं ने चारों तरफ का थोड़ा थोड़ा जमीन मिट्टी काट कर अपनी जमीन में मिला लिया है. मापी में जमीन काॅलेज की निकलने पर उसे छोड़ना होगा यह भय भी भूमाफियाओं में है. प्राचार्य ने बताया कि जो फंड आया था उसी से निर्माण कार्य हो रहा था. मॉडल कॉलेज के अप्रूवल के लिए भी सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें