रमकंडा (मुकेश तिवारी) : झारखंड के गढ़वा जिला स्थित रमकंडा में मंगलवार (15 दिसंबर, 2020) को रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में यात्री शेड के समीप दो बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
मृतक बाइक चालक रामानुजगंज थाना क्षेत्र के केरवाशिला गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान विक्रम कुमार विश्वास (25) के रूप में हुई है. वर्षों पहले वह रमकंडा में रहने वाले बंगाली डॉक्टर का पुत्र बताया जाता है. वहीं, बाइक पर सवार ललिता देवी और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
बाइक दुर्घटना में घायल दोनों युवतियां भंडरिया थाना क्षेत्र के सिंजो गांव की रहने वाली हैं. सूचना मिलने के बाद रमकंडा थाना प्रभारी हितनारायण महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमकंडा में भर्ती कराया गया.
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रंका रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक पर दोनों युवतियों के साथ रमकंडा की ओर से रामानुजगंज जा रहा था.
इसी दौरान रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर बिराजपुर गांव के समीप तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.
Posted By : Mithilesh Jha