रांची : झारखंड में सोमवार को कुल 212 संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे अधिक रांची से 98 संक्रमित मिले हैं. वहीं गढ़वा के एक मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 हो गयी है. वहीं अबतक 111722 संक्रमित मिल चुके हैं और 109141 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 1581 हैं.
बोकारो से 22, चतरा से एक, देवघर से पांच, धनबाद से 21, दुमका से एक, जमशेदपुर से 23, गढ़वा से आठ, गुमला व गोड्डा से एक-एक, हजारीबाग से आठ, कोडरमा से नौ, लातेहार से दो, लोहरदगा व पलामू से एक-एक, रामगढ़ से सात, रांची से 98, सिमडेगा से दो व प. सिंहभूम से एक नये संक्रमित मिले हैं.
सोमवार को 201 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इनमें बोकारो से 15, चतरा से पांच, देवघर से चार, धनबाद से सात, दुमका से चार, जमशेदपुर से 18, गढ़वा से पांच, गोड्डा से एक, हजारीबाग से चार, कोडरमा से तीन, लातेहार से पांच, पलामू से आठ, रामगढ़ से छह, रांची से 107, साहिबगंज से दो, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से एक व प. सिंहभूम से तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
राज्य में सोमवार को 15645 सैंपल की जांच हुई है. अब तक 4525422 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं और 4513805 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 11617 सैंपल हैं.
रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत : झारखंड में रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत है.
posted by : sameer oraon