12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, आज से मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा नाम

बिहार में अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021)को देखते हुए सोमवार से वार्ड के अनुसार नयी मतदाता सूची की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य में एक लाख 14 हजार 733 वार्डों के चुनाव क्षेत्र को मानते हुए अलग-अलग मतदाता सूची को तैयार की जा रही है. इसके साथ ही बिहार में पंचायत समिति का 11497 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की भी अलग सूची तैयारी का काम शुरू हो गया है.

बिहार में अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021)को देखते हुए सोमवार से वार्ड के अनुसार नयी मतदाता सूची की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य में एक लाख 14 हजार 733 वार्डों के चुनाव क्षेत्र को मानते हुए अलग-अलग मतदाता सूची को तैयार की जा रही है. इसके साथ ही बिहार में पंचायत समिति का 11497 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की भी अलग सूची तैयारी का काम शुरू हो गया है.

इधर, मुखिया व सरपंच के निर्वाचन के लिए 8386 ग्राम पंचायतों को निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार हो रही है. राज्य में जिला परिषद सदस्यों के लिए 1161 निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया गया है. इस आधार पर भी अलग मतदाता सूची की तैयारी का काम शुरू हो गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची तैयारी की जिम्मेदारी जिलों को सौंपी गयी है. आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को वार्ड, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार मतदाता सूची तैयार की जा रही है.

Also Read: Indian Railways: IRCTC अब करायेगा रामेश्वरम,जगन्नाथ पुरी व अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा, ट्रेन में होगी आरती और भजन, टिकट की बुकिंग शुरू

विधानसभा की मतदाता सूची को अलग-अलग करने का काम 28 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है. इसके आधार पर मतदाता सूची के प्रारूप की शॉफ्ट कॉपी 29 दिसंबर से 12 जनवरी तक तैयार की जायेगी. इसके बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 19 जनवरी को किया जायेगा. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन पंचायत, प्रखंड और जिला कार्यालय में करने के साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें