पटना .बुद्धा स्मृति पार्क में सारनाथ के तर्ज पर एक तिब्बती अध्ययन केंद्र खोला जायेगा. इसमें तिब्बती संस्कृति एवं महात्मा बुद्ध पर आधारित शिक्षाओं का अध्ययन कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए तीन सदस्यी कमेटी गठित की जा रही है.
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जा रही इस समिति में बुडको एवं पटना विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल किये जायेंगे.
शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही ही बिहार की यह समिति सारनाथ जाकर वहां के तिब्बती अध्ययन केंद्र का अध्ययन करेगी.
वहां की अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक पटना स्थित बुद्धा स्मृति पार्क में तिब्बती अध्ययन केंद्र खोला जायेगा.
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अध्ययन केंद्र की औपचारिक घोषणा की थी.
आधिकारिक जानकारों के मुताबिक 2021 में यह अध्ययन केंद्र स्थापित हो जायेगा. समिति गठित करने के निर्देश शिक्षा विभाग को सीएम सचिवालय से जारी किये गये हैं.
Posted by Ashish Jha