23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar और Platina बाइक्स पर धांसू Offers, यहां जानिए

Bajaj Pulsar Platina Discount Offer: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने ईयर एंड सेल (Year End Sale) में अपनी दो सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर (Bajaj Pulsar) और प्लैटिना (Bajaj Platina) पर डिस्काउंट (Discount) ऑफर किया है.

Bajaj Pulsar Platina Discount Offer: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने ईयर एंड सेल (Year End Sale) में अपनी दो सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर (Bajaj Pulsar) और प्लैटिना (Bajaj Platina) पर डिस्काउंट (Discount) ऑफर किया है.

साल खत्म होने को है और ऑटोमोबाइल के साथ ही बाइक कंपनियां ईयर एंड सेल में स्टॉक क्लियर करने के लिए अपनी बाइक्स पर कैश डिस्काउंट के साथ ही धांसू ऑफर्स दे रही हैं. बजाज ऑटो Bajaj Pulsar 125 और Bajaj Platina जैसी बाइक पर कैश डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ ही ईजी ईएमआई ऑप्शन की सुविधा दे रही है.

बजाज ऑटो की ये दोनों बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर्स हैं. हाल ही में बीते फेस्टिव सीजन में बजाज ऑटो ने 150 सीसी से ऊपर के सेगमेंट की कई बाइक्स के दाम बढ़ा दिए थे और अब ईयर एंड सेल में धांसू बाइक्स पर कंपनी बड़ी छूट दे रही है.

Also Read: Bajaj Pulsar का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Bajaj Pulsar 125 पर डिस्काउंट ऑफर

Bajaj Pulsar 125 के कुछ वेरिएंट्स पर बजाज ऑटो 2000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ईजी डाउन पेमेंट जैसी सुविधाएं दे रही है. भारत में बजाज ऑटो की एंट्री लेवल पल्सर बाइक, पल्सर 125 के चार वेरिएंट्स मौजूद हैं. इनमें Single seat drum, split seat drum, single seat disc और split seat disc प्रमुख हैं.

बजाज ऑटो पल्सर 125 के drum brake वेरिएंट पर 2000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं, Disc Brake वेरिएंट पर 1500 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 दिसंबर तक के लिए महज 12,725 रुपये के डाउन पेमेंट पर यह शानदार बाइक खरीदने का मौका है.

Bajaj Platina पर डिस्काउंट ऑफर

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक Bajaj Platina के दो सेगमेंट Platina 100 और Platina 110 H-Gear पर भी कैश डिस्काउंट की घोषणा की है. बजाज प्लैटिना 100 पर 2800 रुपये और बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर पर 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इन सबके साथ इन बाइक्स पर 5 साल तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी मिल रही है. प्लैटिना 100 की एक्स-शोरूम कीमत 58,605 रुपये और प्लैटिना 110 एच-गियर की कीमत 63,027 रुपये है.

डीलरशिप पर मिलेगी ज्यादा डीटेल

दिसंबर महीने में बजाज की बाइक्स पर मिल रहे ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, लो डाउन पेमेंट और ईजी ईएमआई ऑप्शन की सुविधा शामिल हैं. ये ऑफर शहर, डीलरशिप, बाइक के वेरिएंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. आपको इस महीने में बजाज की किस बाइक पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करें.

Also Read: Cheapest Bike : 45 हजार की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 90 किमी, Diwali पर रहेगी आपकी बेस्ट चॉइस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें