पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर वार्षिक परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है.
अब दो फरवरी के बदले एक फरवरी से ही यह परीक्षा शुरू हो जायेगी. बोर्ड ने नया शेड्यूल सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य प्राचार्यों के लिए जारी किया.
इंटर की परीक्षा एक से 13 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में इंटर के तीनों स्ट्रीम साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षाएं ली जायेंगी.
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा 1:45 से पांच बजे शाम तक होगी.
Posted by Ashish Jha