Bihar crime News: बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के डेयरी रोड में थाने से महज 200 गज की दूरी पर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और सात लाख रुपये लूट लिए. करीब साढ़े छह बजे चार हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए चलते बने. बेगूसराय के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सात लाख रुपये की लूट से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बैंक के ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार ने बताया कि शाम के करीब छह बजकर 10 मिनट पर चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गये. तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बैंक में मौजूद 11 बैंककर्मी व 10 ग्राहकों को बंधक बना लिया, वहीं एक बैंक के मेन गेट पर निगरानी करने लगा. बदमाशों ने पहले कैश काउंटर की चाबी मांगी और काउंटर में रखे छह लाख 73 हजार 754 रुपये बोरे में रख कर बैंक से आराम से निकल गये.
घटना के दौरान बैंककर्मियों के द्वारा अलर्ट अलार्म बजाने के क्रम में बदमाशों ने असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर अंगद कुमार के साथ भी मारपीट की गयी. वहीं बैंक का सिस्टम, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा आदि को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो बाइकों पर चार बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे.
बदमाशों ने अपनी बाइक सड़क पर ही लगा रखी थी. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवड़िया थाने की पुलिस ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया. साथ ही फिलक्क्त पुलिस बदमाशों को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. घटना को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है.
Posted By: Utpal kant