Bihar News : बिहार, यूपी सहित कई राज्यों के लिए परिवहन विभाग ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है. ड्राइविंग लाइसेंस का स्लॉट अब बिहार सहित कई राज्यों के लोगोंं के लिए बढ़ा दिया गया है. इस फैसले से अब लोगों को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्लॉट बढ़ा दिया गया है. अब हर रोज 400-400 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं. यह फैसला लगातार बढ़ रहे एप्लीकेशन संख्या को देखते हुए लिया गया है.
जुलाई में हुआ था शुरु– बता दें कि लॉकडाउन के बाद जुलाई में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रोसेस दोबारा शुरू हुआ था. शुरूआती दिनों में करीब 100-100 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 400-400 कर दिया गरा है.
शुल्क भी किया था कम– इससे पहले, बिहार सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क मेंं भी भारी कमी किया था. सरकार ने लर्निंंग ड्राइविंग लाइसेंस के शुल्क में 50 रुपये की कटौती किया था. अब बिहार में 790 की जगह केवल 740 रुपये लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए देने होंगे. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इधर-उधर दौड़ने की भी जरूरत नहीं है, यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है.
ये है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया-
-पहले आप सारथी वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
-स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म को भरने का काम करें.
-‘जमा करें’ पर क्लिक करें
-यदि आवेदक एक नाबालिग है, तो फॉर्म के प्रिंट आउट लें और पार्ट D को भर लें. उसके बाद निकटतम आरटीओ में जाकर लाइसेंस देनेवाले अधिकारियों की मौजूदगी में पार्ट D पर माता-पिता / संरक्षक द्वारा सिग्नेचर कराना होता है.
-आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें ( जैस उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, लर्नर लाइसेंस नंबर)
-सबमिट करने के बाद एक वेब एप्लिकेशन नंबर आपको प्राप्त होगा, जो बाद में एप्लिकेशन स्थिति को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है.
-आवेदन पूरा हो जाने के बाद, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कन्फर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा
Posted By : Avinish Kumar Mishra