Bihar news : मुजफ्फरपुर जिले के बीबीगंज में सोमवार को जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जयसवाल की वाहन दुर्घटना में जान बाल-बाल बची. हालांकि पिकअप की टक्कर से मुखिया की कार काफी क्षतिग्रस्त हो गयी. श्रीमती जयसवाल के सहयोगी प्रणव कुमार ने बताया कि सीट बेल्ट बंधा रहने के कारण उनकी जान बाल-बाल बची है. वह सीतामढ़ी से पटना स्थित अपने आवास पर जा रही थी. गौरतलब हो कि मुखिया श्रीमती जयसवाल गत विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर परिहार से प्रत्याशी थी
फेसबुक पर लिखा पोस्ट- दुर्घटना पर रितु जायसवाल ने पोस्ट लिखा है. रितु ने लिखा, ‘आज पटना से अपने क्षेत्र परिहार लौटने के क्रम में मुजफ्फरपुर में हमारी गाड़ी मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ईश्वर की कृपा से हम सभी पूर्णतः सुरक्षित हैं. आज सीतामढ़ी में कई कार्यक्रम में जाना था परन्तु इस वजह से नहीं पहुँच पाने में अपनी असमर्थता के लिए हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगती हूँ. सीट बेल्ट लगाए रखने की वजह से हम सभी सुरक्षित हैं. कृपया हमेशा ट्रैफिक नियमों का आप सब भी पालन करें. जिंदगी अनमोल है.’
सीतामढ़ी के परिहार सीट पर बीजेपी की गायत्री देवी ने राजद के रितु जायसवाल को चुनाव हरा दिया है. रितु जायसवाल (Ritu jaiswal Mukhiya) चुनाव से पहले जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुई थी.
सीतामढ़ी के परिहार सीट पर राजद और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला था. राजद की ओर से सीतामढ़ी की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल चुनावी मैदान में थी, जबकि बीजेपी ने इस सीट से गायत्री देवी को कैंडिडेट बनाया था.
Posted by : Avinish kumar mishra