14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 54 लाख से अधिक घरों को नल से मिलेगा शुद्ध जल, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये ये निर्देश

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कहा कि झारखंड में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर नल से जल उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाएं. राज्य के 54 लाख से अधिक घरों को इस योजना से जोड़ना है. इसके लिए समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें, ताकि ग्रामीणों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध हो सके.

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कहा कि झारखंड में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर नल से जल उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाएं. राज्य के 54 लाख से अधिक घरों को इस योजना से जोड़ना है. इसके लिए समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें, ताकि ग्रामीणों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध हो सके.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो कई परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे. इसलिए समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. कार्य की गति को बढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु जलापूर्ति योजना के तहत पंचायत/टोला स्तर पर ग्रामीणों को सौर ऊर्जा आधारित बोरिंग के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जा रहा है. उसके रख-रखाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना जरूरी है. इसके रख-रखाव को लेकर किसी प्रकार की कोताही न हो. ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे रिचार्ज पिट के आकार में वृद्धि करें. भूगर्भीय जल के संवर्धन पर भी ध्यान देना जरूरी है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में कैसा है मौसम का मिजाज, आज कहां-कहां होगी बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साहिबगंज, दुमका समेत अन्य स्थानों में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवार को उपलब्ध कराए जा रहे पेयजलापूर्ति योजना से संबंधित वीडियो साझा करें. इसके साथ ही निर्माणाधीन 260 योजनाओं का कार्य जल्द पूर्ण करें. पेयजलापूर्ति योजना को पूर्ण करने में जितनी भी अन्तर-विभागीय मामले हैं, उनके लिए मुख्य सचिव स्तर पर बैठक बुला कर समस्या का निदान किया जाए.

Also Read: Christmas 2020 : क्रिसमस को लेकर आर्चडायसिस का निर्देश, घर में बनायें सुंदर क्रिसमस चरनी, लेकिन नहीं करें आतिशबाजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय का सर्वे कराएं. लाभुक इसका उपयोग कर रहें हैं या नहीं. इसके लिए लोगों में व्यवहारगत परिवर्तन की आवश्यकता है. इसके साथ ही सभी शौचालयों में पानी की सुविधा अवश्य हो. सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर भी ध्यान दें. इसमें ग्रामीणों की सहमति और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें. सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए बड़े, मंझोले और छोटे टोलों का चयन करें. इन शौचालयों का रख-रखाव मनरेगा के माध्यम से किया जा सकता है.

Also Read: नक्सली संगठन टीएसपीसी का खौफ, औद्योगिक गतिविधियां ठप, टीएसपीसी का सदस्य गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, ग्रामीण ड्रिल्ड ट्यूबवेल जलापूर्ति योजना,  ग्रामीण जलापूर्ति योजना मरम्मत एवं संपोषण, शहरी जलापूर्ति योजना मरम्मत एवं संपोषण के लिए उपबंधित राशि एवं आवंटन व व्यय की जानकारी, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन,  ग्रामीण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति, नई योजनाओं की स्वीकृति तथा उनके कार्यान्वयन की स्थिति, वृहद जलापूर्ति योजना का अवयव, लघु जलापूर्ति योजना का अवयव, वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना,  नगर विकास विभाग द्वारा स्वीकृत शहरी जलापूर्ति योजना, जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति, गृह संयोजन की स्थिति, भारत सरकार से राशि प्राप्त तथा उसके व्यय की अद्यतन स्थिति एवं  विभागीय संस्थानों से संबंधित लंबित मामलों की जानकारी विभाग के अधिकारियों से ली.

Also Read: देश सेवा के बाद रिटायर्ड सैनिक बंधन उरांव ने वीरान जंगल में लायी हरियाली, पेंशन की राशि से पढ़े गांव के बच्चे कर रहे विदेश में नौकरी, पढ़िए पूरी कहानी

बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक नैंसी सहाय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें