Rajasthan Panchayat Chunav : राजस्थान पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी हाईकमान एक्शन में है. पंचायत चुनाव में हार की समीक्षा के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव अजय माकन के प्रदेश इकाई से रिपोर्ट मांगी थी, जिसे अब प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भएज दिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी आगे की दिशा में कार्रवाई करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटसरा ने चुनावी हारी की रिपोर्ट प्रदेश महासचिव अजय माकन को भेजी है. रिपोर्ट के बाद पार्टी हार की समीक्षा करेगी. बता दें कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस की करारी हुई. पार्टी सिर्फ 18 में से 5 जिलों में ही जीत दर्ज कर पाई थी. चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी की खूब आलोचना हुई थी.
पायलट ने दिया था ये बयान- राजस्थान पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया था. पायलट ने कहा था कि पार्टी दिल्ली से जयपुर तक हार की समीक्षा करेगी. वहीं हार के कारण पर उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदरूनी फोरम पर बातें रखी जाएगी.
बीते दिनों आई राजस्थान पंचायत समिति चुनाव परिणाम की 4371 सीटों में से भाजपा 1989 और कांग्रेस 1852 सीटों पर जीत मिली है. 439 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की थी, जिनकी भूमिका आने वाले समय में निर्णायक होने वाली है. एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 60 और सीपीएम ने 26 सीटें जीती हैं.
वहीं जिला परिषद सदस्यों में भाजपा के 353 और कांग्रेस के 252 सदस्य जीते हैं. जिला परिषद चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 10 और सीपीएम ने 2 सीटें जीती हैं. जिला परिषद चुनाव में 18 निर्दलियों ने जीत का परचम फहराया है. इस जीत ने भाजपा को 14 जिला परिषद का कब्जा दे दिया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra